माननीय न्यायमूर्ति राय साहब के यहां नीतीश कुमार की याचिका लगी है
डबल बैंच
मर्जर
आज matter court no 2 में जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओ पी शुक्ला की बेंच में सुना जाएगा।
केस कोर्ट 2 में लिस्ट हुआ
Our's is at 41 in supplementary list
समस्त अधिकारी कोर्ट में मौजूद
#टीम हिमांशु राणा
मर्जर के खिलाफ *सरकार के शासनादेश को चुनौती देने वाली डबल बेंच कि हिमांशु राणा कि याचिका को सिंगल बेंच में भेज दिया गया है*
स्टेट के ऑब्जेक्शन पर मैटर एकल पीठ भेजा गया
कोर्ट convince थी कि policy तो DB में ही आती है
बहरहाल पुनः सुनवाई होगी एकल पीठ की याचिका के साथ
#राणा
डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति एक किलोमीटर के मामले पर सवाल जवाब कर रहे थे। इतने में AAG आए और कहा कि सेम मामला एकल पीठ में है, तब न्यायमूर्ति ने मामला एकल पीठ में भेज दिया ...
सिंगल बेंच में सुनवाई प्रारंभ ✌🏻
सिंगल बेंच में सुनवाई प्रारंभ ✌🏻
👉सुनवाई कल होगी
#rana
स्कूल मर्जर पर सरकार ने कल 12 बजे तक का समय लिया।
कल 12 बजे सुनवाई होगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल आज बहस के लिए तैयार नहीं थे...
उन्होंने कल सुनवाई के लिए कोर्ट से रिक्वेस्ट की...
कोर्ट ने कल 12 बजे का समय सुनवाई के लिए मुकर्रर किया है....।
आज सिंगल जज के यहां कोई बहस नहीं हुई।
*कल डॉक्टर एल पी मिश्रा मर्जर के विरुद्ध कोर्ट नंबर 7 में बहस करेंगे।*