12 July 2025

मास्टर जी बच्चे की टीसी दे दीजिए... रास्ता है खतरनाक

 

सीतापुर : जिले में 50 से कम बच्चों की संख्या वाले 200 विद्यालयों का युग्मन निकटवर्ती अधिक संख्या वाले विद्यालयों में किया गया है। देनों विद्यालयों के बीच अधिक दूरी, जंगल, झाड़ी व तालाब वाले रास्तों की समस्या को लेकर अभिभावक सहमत नहीं हैं। बच्चों की सुरक्षा का हवाला देकर अभिभावक बच्चों का नाम कटवाने व टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) लेने के लिए विद्यालय पहुंच रहे हैं। शिक्षक-अभिभावकों को समझाने में लगे हैं। शिक्षक बच्चों को बुलाने उनके गांव भी पहुंच रहे हैं।



महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय देवरिया का सुहेला में युग्मन किया गया। दोनों विद्यालयों के बीच तीन किलोमीटर की दूरी है। सुहेला में पूर्व से 120 बच्चे व देवरिया में 50 बच्चे पंजीकृत थे। सुहेला में मंगलवार को 92 बच्चे ही उपस्थित थे। इनमें देवरिया के मुश्किल से 12 बच्चे ही पहुंचे थे। वह भी तब जब शिक्षक बुलाने गए थे। देवरिया के प्रमोद कुमार का बेटा आरपी कक्षा चार में तथा बेटा अस्तेज कक्षा दो में पढ़ता है। प्रमोद दोनों बच्चों का नाम कटवाने के लिए टीसी लेने विद्यालय आए थे।


प्रमोद ने शिक्षकों को बताया कि रास्ते खतरनाक है। तीन किलोमीटर

की दूरी व झाड़ियां हैं। बच्चों की सुरक्षा पहले है। दयारामपुरवा के राम प्रकाश की पुत्री सरोजनी कक्षा चार व अंकिता कक्षा दो में है। उनके यहां से सुहेला साढ़े तीन किलोमीटर है। हमारे बस का नहीं है बच्चों को भेजना। रास्ता घनी झाड़ियों व खेतों के बीच



से निकला है। नाम कटवाकर दूसरी जगह लिखाएंगे। इसी गांव के सियाराम के दो बच्चे राहुल कक्षा पांच व सोनिका कक्षा दो में पढ़ती है। विशुन कुमार की पुत्री हिमांशी कक्षा तीन में है। ये लोग भी अपने बच्चों का नाम कटवाना चाहते हैं।


अधिक बच्चों वाले विद्यालय में किया जाए युग्मन

हरगांव प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर मातिनपुर के बच्चों का प्राथमिक विद्यालय मातिनपुर में युग्मन किया गया है। फत्तेपुर मातिनपुर में 45 बच्चे पंजीकृत थे। अभिभावक शिवशंकर त्रिवेदी, अरविंद, अनिल आदि का कहना है कि मातिनपुर के विद्यालय में 18 ही बच्चे पंजीकृत हैं। राजस्व गांव फत्तेपुर मातिनपुर है। यहां के विद्यालय में ही युग्मन किया जाए। अभिभावकों ने बच्चों के साथ आवाज बुलंद की। मातिनपुर के बच्चों का फत्तेपुर मातिनपुर के विद्यालय में युग्मन किए जाने की मांग की


देवरिया व दयारामपुरवा के कई अभिभावक बच्चों को टीसी लेई के लिए आए थे। अभी टीसी नहीं दी गई है। अभिभावकों को समझाया गया है कि नाम नहीं कटवाएं। बच्चे आ नहीं रहे तो शिक्षकों को वहां भेजा जा रहा है। इससे कुछ बच्चे विद्यालय आए हैं।

- अनुपम वर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुहेला।

बच्चों के नाम कटवाने के लिए कोई मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। बच्चे अवश्य कम आ रहे हैं, धीरे-धीरे संख्या बढ़ जाएगी। अभिभावकों के संपर्क में शिक्षक हैं। - अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए