12 July 2025

यूपी के कई जिलों में सावन के पहले दिन झमाझम बारिश, इस इलाके में अलर्ट

 यूपी के कई जिलों में सावन के पहले ही दिन झमाझम बारिश हुई। बांदा और सोनभद्र जिले में बीते 24 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा संभल, आगरा, चित्रकूट और मेरठ में खूब झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के ऐसे जिले जो मध्य प्रदेश की सीमा के पास हैं, वहां बहुत भारी बारिश हो सकती है।




आईएमडी का पैमाना 24 घंटों में 64.5 से 115.5 एमएम को भारी बारिश, 115.6 से 204.4 एमएम को बहुत भारी बारिश और इस अवधि में 204.5 मिलीमीटर बारिश होने पर अत्यधिक भारी बारिश मानता है। अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के अनुसार बांदा के अटर्रा में 192 मिलीमीटर, सोनभद्र के चोपन में 122 मिलीमीटर बारिश हुई है। मिर्जापुर के चुनार में 90, संभल के चंदौसी में 91, आगरा के हैदरगढ़ में 72, चित्रकूट के मानीपुर में 67, सोनभद्र के घोरावल में 66 मिलीमीटर वर्षा हुई। मेरठ में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।


पूर्वी यूपी के जिले तरसे, पश्चिम में झूम कर बादल बरसे

लखनऊ। मानसून की आमद के बाद से पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में खूब बारिश हुई। दूसरी ओर मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले एक सप्ताह के दौरान पश्चिमी यूपी में सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा तो पूर्वी जिलों में 53 फीसदी कम बारिश हुई। समूचे राज्य में एक सप्ताह के दौरान 21 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई।


वहीं मानसून सीजन की बात करें तो प्रदेश में अब तक 178.4 मिलमीटर वर्षा हुई है। यह सामान्य से 05 फीसदी अधिक है। पूर्वी यूपी में 151.2 मिलीमीटर वर्षा हुई जो कि सामान्य 187.7 मिलीमीटर से 19 फीसदी कम है। दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में अब तक 217.3 मिलीमीटर वर्षा हुई जो कि सामान्य 143.7 से 51 फीसदी अधिक है।


साप्ताहिक

04 से 11 जुलाई के बीच वर्षा


क्षेत्र वर्षा हुई सामान्य स्थिति


समूचे प्रदेश में 45.2 मिमी. 56.9 मिमी. 21 फीसदी कम


पूर्वी उत्तर प्रदेश 29.0 मिमी. 61.1 मिमी. 53 फीसदी कम


पश्चिमी उत्तर प्रदेश 68.3 मिमी. 50.9 मिमी. 34 फीसदी अधिक


मानसून सीजन में अब तक हुई वर्षा-

क्षेत्र वर्षा हुई सामान्य स्थिति


समूचे प्रदेश में 178.4 मिमी. 169.4 मिमी. 05 फीसदी अधिक


पूर्वी उत्तर प्रदेश 151.2 मिमी. 187.7 मिमी. 19 फीसदी कम


पश्चिमी उत्तर प्रदेश 217.3 मिमी. 143.7 51 फीसदी अधिक