15 July 2025

कम छात्र संख्या वाले माध्यमिक स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर

 

अमरोहा। परिषदीय स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी नामांकन संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। राजकीय परियोजना कार्यालय की ओर से यू डायस डाटा वर्ष 2023-24 के अनुसार 50 से कम छात्र संख्या वाले राजकीय हाईस्कूल और 100 से कम संख्या वाले राजकीय इंटर कॉलेजों की सूची जारी करते हुए संबंधित डीआईओएस को नामांकन बढ़ाने पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अगर छात्र संख्या में हुई बढ़ोतरी की सूचना भी मांगी गई है।



जिले में 25 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा कई योजनाओं के तहत हर साल शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जाता है लेकिन इसके बाद भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां लंबा चौड़ा बजट खर्च होने के बाद भी छात्र संख्या में इजाफा नहीं हो पा रहा है। विभाग ने अब ऐसे स्कूलों को चिह्नीकरण करते हुए उनमें नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि समग्र शिक्षा के तहत प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य व शिक्षकों के प्रशिक्षण, विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के प्रशिक्षण, विज्ञान व गणित किट उपलब्ध कराने, टीएलएम, विज्ञान प्रदर्शनी, शैक्षिक भ्रमण, अध्ययन यात्रा, उपचारात्मक शिक्षण, अटल टिंकरिंग लैब, आईसीटी लैब, बालिका छात्रावास समेत कई तरह की योजनाओं समेत कई तरह के


कार्यक्रम आयोजित होते हैं लेकिन इसके बाद भी स्कूलों में नामांकन की स्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है। उन्होंने ऐसे स्कूलों की सूची जारी करते हुए संबंधित संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआईओएस व स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर कक्षा आठ व कक्षा दस उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के नामांकन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।


कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की लगातार मॉनीटिरिंग की जा रही है। स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कक्षा आठ व कक्षा दस उत्तीर्ण विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं। - डॉ. प्रवेश कुमार, डीआईओएस

छह स्कूलों में कम है नामांकन संख्या

परियोजना निदेशालय द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जिले में 50 से कम नामांकन वाले राजकीय स्कूलों की संख्या तीन व राजकीय इंटर कॉलेजों की संख्या भी तीन है।