15 July 2025

यूपी बोर्ड : मान्यता के लिए 232 आवेदन हुए प्राप्त

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को इस वर्ष मान्यता के लिए कुल 232 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से सर्वाधिक 85 आवेदन प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय और वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय को 61 आवेदन मिले हैं।



बोर्ड ने मान्यता की अंतिम तिथि सात जून से बढ़ाकर 30 जून करने का निर्णय लिया था। इसके बाद सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आवेदन के सभी मामलों को 10 जुलाई तक क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया था।


इस वर्ष मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में मान्यता के कुल 44 आवेदन, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में 15 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 27 आवेदन मान्यता के लिए प्राप्त हुए हैं।


प्रयागराज से आए मान्यता के लिए 16 आवेदन प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को मिले 85 आवेदन में से सवार्धिक 16 आवेदन केवल प्रयागराज जिले से हुए हैं। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य 22 जिलों में से सवार्धिक नौ-


नौ आवेदन सीतापुर और उन्नाव जिलों के विद्यालयों से प्राप्त हुए हैं। हमीरपुर से छह, प्रतापगढ़ से पांच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, ललितपुर, फतेपुर और कौशाम्बी से चार-चार, हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर से तीन-तीन, झांसी और चित्रकूट से दो-दो और कन्नौज, जालौन व बांदा से एक-एक विद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है। कानपुर देहात, इटावा ओर महोबा जिले से एक भी विद्यालय ने आवेदन नहीं किया है।