अमेठी सिटी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में शिक्षक बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ और स्कूल विलय संबंधी समस्याओं के खिलाफ सभी ने आवाज उठाई।
संगठन के जिला संयोजक विवेक शुक्ल और सह-संयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कई विकास क्षेत्रों में चयन वेतनमान से संबंधित ऑनलाइन आदेश पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन फाइलें अभी तक अटकी हुई हैं। इससे शिक्षकों को न तो चयन वेतनमान का लाभ मिल पा रहा है, न ही अन्य प्रोन्नति संबंधी मामलों में कोई कार्रवाई हो रही है। शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण कर उनका लाभ समय पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मर्जर और जीपीएफ जैसे मामलों में भी शिक्षकों को लगातार दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से वार्ता कर समस्याएं सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अजय सिंह, डीबी सिंह, सत्येंद्र तिवारी, बब्बन यादव, कमलेश यादव, अमित पांडेय, अश्विनी द्विवेदी, प्रमोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। (संवाद)