15 July 2025

10592 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेंगे लर्निंग कॉर्नर



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी बनाने के लिए की जा रही कवायद के बीच 10592 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में चार लर्निंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से बच्चों में सामाजिक व संवेदानात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, शारीरिक विकास किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय की प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड की ओर से प्रति केंद्र 10 हजार कुल 10 करोड़ 59 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने सभी बीएसए को इसे समय से स्थापित कराने व प्रभावी रूप से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।