उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक शुक्रवार को डीआईओएस से मिलने पहुंचे। शिक्षकों की मांग थी कि विभिन्न लंबित समस्याओं का
निस्तारण हो, लेकिन एक घंटे इंतजार के बावजूद डीआईओएस ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात तक नहीं की। डीआईओएस के इस रवैये से नाराज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने कार्यालय पर ही बैठक कर कड़ा विरोध जताया। जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह केवल शिक्षकों की नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत के सम्मान का प्रश्न है। इस दौरान संजीव तोमर, तेजवीर यादव, सोहनलाल, राजेंद्र यादव, सीमा त्रिपाठी, प्रेम सिंह, अशोक यादव, अनुज कौशिक, मंजूलता आदि शिक्षक मौजूद रहे।