*सुल्तानपुर में प्राइमरी स्कूल प्रधानाचार्य हिरासत में:* टैक्स की हेराफेरी का आरोप, आयकर विभाग की कार्रवाई
*सुल्तानपुर में* आयकर विभाग ने सोमवार को एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया है। जयसिंहपुर ब्लॉक के सपाही प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य राम जन्म यादव पर शिक्षकों के आयकर रिटर्न में हेराफेरी का आरोप है।
*मामला तब सामने आया जब कूरेभार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बरोला की शिक्षिका विमलेश कुमारी ने आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई।* विमलेश ने दो साल पहले राम जन्म को टैक्स जमा करने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उन्होंने यह राशि जमा नहीं की।