12 July 2025

EL स्पेशल: परिषदीय शिक्षकों को किस तरह मिलती है EL और क्या उपभोग का प्रावधान

 *_EL स्पेशल---_* 



 _परिषदीय स्कूलों में EL प्रति वर्ष 01 मिलती है जिसका उपभोग अध्यापक अपनी सुविधा अनुसार कर सकता है EL बचे रहने पर उसका भुगतान बेसिक में नही होता है EL BSA स्वीकृत करता है । ऐसा कोई प्राविधान नही है कि CL खत्म होने के बाद ही EL ले सकते है या फिर EL एक साथ उपभोग करे।_



 _बहुत से हेड/इंचार्ज भ्रम फैला के रखा है।।_



 *_@Exclusive_*