09 August 2025

विकल्प न मिलने और पेयरिंग खत्म होने से घटा समायोजन,प्रदेशभर के करीब 10 हजार शिक्षकों ने किया था आवेदन

 

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी हो गई। प्रदेशभर में 5378 शिक्षकों का स्थानान्तरण व समायोजन हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि समायोजन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।



में वैसे तो लगभग दस हजार शिक्षकों ने दूसरे चरण में आवेदन किया था लेकिन सैकड़ों शिक्षकों का विकल्प के अभाव समायोजन नहीं हो सका। बड़ी संख्या में उन शिक्षकों का भी समायोजन नहीं हुआ


 

जिनके स्कूलों की पेयरिंग (विलय) समाप्त हो गया है। पहले चरण में 30 जून को जारी सूची में 20182 शिक्षकों का समायोजन हुआ था। दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को जारी सरप्लस व डेफिसिट स्कूलों की सूची के अनुसार 24061 प्राथमिक जबकि 16180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी थी। 3596 प्राथमिक व 13409 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापकों की कमी थी। 3951 प्राथमिक विद्यालयों जबकि 3058 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक अधिक थे