इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र 2025 में अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। थल, जल एवं वायु सेवाओं में कार्यरत इच्छुक अग्निवीर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in https://
ignou&defence.samarth.ed u.in लिंक के माध्यम से 15 अगस्त तक प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय ने रक्ष बलों के साथ एक समझौता किया है, जिसमें तीनों रक्षा सेनाओं में सेवारत अग्निवीरों के कौशल और संबंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए कौशल आधारित
कला स्नातक, वाणिज्य स्नातक, विज्ञान स्नातक, पर्यटन प्रबंधन में स्नातक एवं सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग में स्नातक कार्यक्रम शुरू किए हैं। यह पाठ्यक्रम यूजीसी, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क और राष्ट्रीय कौशल योगयता फ्रेमवर्क के मानदंडों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को उपाधि अथवा डिप्लोमा इग्नू कार्यक्रम पूरा होने पर देगा। यह डिग्री देश-विदेश में भी मान्य होगी।
उप निदेशक डा. अनामिका सिन्हा ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में इग्नू के अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इच्छुक अग्निवीर अभ्यर्थी किसी भी इग्नू अध्ययन केंद्र पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उन्हें एबीसी आइबी बनाकर डीआइबी आइडी के पंजीकरण पर आवेदन करना होगा