09 August 2025

किसी के बुढ़ापे की टूटी लाठी... कोई हो गया अनाथ: हम जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं, आप वीडियो बना रहे...

 हम जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं, आप वीडियो बना रहे...


बाराबंकी। हादसे के बाद बस में फंसी शिक्षिका शैल कुमारी का वायरल वीडियो सभी को झकझोर रहा है। मदद करने के बजाए कई लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाने में जुटे थे। वीडियो में शिक्षिका कह रही है कि हम जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हो। मदद करो, डाल हटाओ.. हमें बाहर निकलो। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि शैल कुमारी की आवाज उनके कानों में अभी भी गूंज रही है। उन्होंने स्वयं बस से निकलने के बाद शैल व अन्य को बाहर निकालने में मदद की। 


बाराबंकी। हरख गांव के निकट बस पर पेड़ गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद घटना स्थल से लेकर अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। हादसे में किसी के बुढ़ापे की लाठी टूटी तो कोई पिता के बाद मां का साया भी छिन जाने से अनाथ हो गया।


हरख ब्लॉक की बीडीओ प्रीति वर्मा जिला अस्पताल के शव गृह के पास हादसे का शिकार हुई सहकर्मी एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव व जूही सक्सेना के बारे में चर्चा कर फफक पड़ती थी। जूही अपने वृद्ध पिता मदन मोहन सक्सेना व मां के बुढ़ापे का इकलौता सहारा थी। जूही


के परिजन भी रो-रोकर परेशान थे। वहीं मीना श्रीवास्तव के पति दुर्गेश कुमार का निधन छह साल पहले ब्रेन ट्यूमर से हुआ था। मीना की इकलौती पुत्री 17 वर्षीय नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई। जेठ चंद्रेश श्रीवास्तव ने शवगृह पहुंचकर मीना की शिनाख्त की। रामसनेहीघाट क्षेत्र के बस चालक मृतक संतोष कुमार माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। संतोष की मां रानी अपने रिश्तेदारों के साथ शवगृह पहुंची तो बेटे का शव देखकर कहा कि हमारे तो बुढ़ापे की लाठी टूट गई। टीचर शिक्षा मेहरोत्रा के पति विनय मेहरोत्रा व देवर मनीष मेहरोत्रा भी रोते दिखे।

शव गृह पहुंची अमेठी की रफीकुन की पुत्री के आंसू नहीं रुक रहे थे।