09 August 2025

बारिश के मौसम में इसलिए की जाती है स्कूलों में छुट्टी : पढ़ें यह हादसा,स्कूल भवन का एक हिस्सा ढहा छुट्टी होने से बड़ा हादसा टला


लखनऊ,। मोहनलालगंज के रामबक्स खेड़ा प्राइमरी स्कूल के बगल में स्थित पुराने जर्जर भवन का कुछ हिस्सा शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे ढह गया। इसका मलबा स्कूल के मूल भवन के रैंप के सामने जा गिरा। बच्चे इसी रैंप से आते-जाते हैं। डीएम द्वारा बारिश के चलते सुबह छुट्टी किए जाने से शिक्षामित्रों ने ग्रामीणों को सूचना दे दी थी। इसकी वजह से हादसा टल गया। शिक्षामित्रों ने प्रधानाध्यापक ने जर्जर भवन के गिरने की सूचना बीआरसी को दी है।



रामबक्स खेड़ा प्राइमरी स्कूल में 68 बच्चे नामांकित हैं। इनमें 20 बच्चे पास के विलय किए गए दाऊद नगर प्राइमरी स्कूल के हैं। शिक्षकों ने बताया कि सुबह स्कूल परिसर में स्थित पुराने विद्यालय के जर्जर भवन के कोने का काफी हिस्स गिर गया। छत भी लटक गई है। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल का जर्जर भवन 20 वर्ष से बंद पड़ा है। बच्चों को इसके पास नहीं जाने देते हैं। फिर भी छोटेबच्चे शौच व खेलने चले जाते हैं। नए भवन का रैंप

जर्जर भवन के पास है। शिक्षकों ने कहा कि इसके ध्वस्तीकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य को कई पत्र दिए जा चुके हैं। किसी ने जर्जर भवन गिराने की पहल नहीं की। प्राइमरी स्कूल रामबक्स खेड़ा की प्रधानाध्यापक ममता ने बताया कि शिक्षामित्र से जर्जर भवन का कुछ हिस्सा गिरने की जानकारी मिली है। विभागीय प्रशिक्षण में हूं।