23 September 2025

2026 की परीक्षा में एआई से निगरानी की प्रक्रिया शुरू

यूपी बोर्ड की 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) से निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए बनने वाले सात हजार से अधिक केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को एआई से जोड़कर निगरानी की जाएगी ताकि नकलविहीन और शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा हो सके। हाईटेक कैमरों को बोर्ड मुख्यालय में बनने वाले कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा और केंद्रों पर किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि दिखाई पड़ने पर अलर्ट जारी होगा।

ये भी पढ़ें - मिड डे मील नई दरों के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश किया जारी

ये भी पढ़ें - परिषदीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों मैं आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में कार्यरत कार्मिकों (शिक्षामित्र एवं अनुदेशक) के मानदेय भुगतान हेतु वित्तीय स्वीकृति


खासतौर से रात के समय परीक्षा के प्रश्नपत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी। एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों में स्ट्रांग रूम के खुलने और बंद होने का समय समेत दूसरी सूचनाएं अपडेट की जाएगी और उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पर अलर्ट जारी हो जाएगा। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं आपस में बात करते हैं या चिट-पुर्जी से नकल करने की कोशिश करते हैं तो भी वह पकड़ में आ जाएगा। बोर्ड की ओर से इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। पिछले साल भी एआई आधारित कैमरों से निगरानी की तैयारी शुरू की गई थी लेकिन तीन बार टेंडर होने के बावजूद तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो सका था। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 25 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसी बजट से यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्थायी हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने की भी योजना है।