23 September 2025

आरटीई से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट लागू करने के निर्णय के विरोध में देशव्यापी आंदोलन की तैयारी, जल्द होगा दिल्ली कूच घोषणा

 #आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट लागू करने के निर्णय से व्यथित व लगातार फ़ोन करके अपडेट माँग रहे शिक्षक साथियों को अवगत कराना चाहता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट में क़ानूनी कार्यवाही हेतु अधिवक्ताओं से हुई बातचीत के क्रम में शीघ्र अपना पक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है ।

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जयपुर में होने वाले अधिवेशन को ज्वाइन करने वाले पदाधिकारीयो के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 5 दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें - कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को सीधे फोन करेगा ‘एआई एजेंट’

आप सब भली भाँति जानते हैं कि इस समस्या के पीछे एनसीटीई के भ्रामक शपथ पत्र और २३ अगस्त २०१० के पैरा ४ को स्पष्ट न करना है ।

एनसीटीई को भारत सरकार के निर्देश के बाद ही इस समस्या का हल है 

इसलिए भारत व्यापी आंदोलन हेतु अन्य राज्यों से लगातार वार्ता चल रही है ।शीघ्र ही दिल्ली कूच की तिथि घोषित की जाएगी ।

सभी साथी एक्स (X) पर सक्रिय रहें और अपने प्रदेश व अन्य राज्यों के साथियों को जागरूक करें ।

आपकी एकता ही आपको सफलता प्रदान करेगी ।आपका सदैव नारा रहा है कि 

“हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है “।देश के लाखों शिक्षकों की कोई जीविका छीन ले ।इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

#शिक्षक_एकता_जिन्दाबाद