लखनऊ। उत्तर प्रदेश मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने पहली मई से मिड डे मील की नई दरें तय कर दी है। इसके अनुसार 30 अप्रैल 2026 तक प्राथमिक विद्यालयों में भोजन की लागत 6.19 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9.29 रुपये प्रति छात्र प्रतिदिन रहेगी। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीएम पोषण योजना के तहत जिलों को 43506.08 लाख रुपये जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें - मिड डे मील नई दरों के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश किया जारी