23 September 2025

आज छात्राएं हर जिले में एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनेंगी

 लखनऊ, । बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति का पांचवा चरण पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में 23 सितम्बर को हर जिले में छात्राओं को एक दिन का प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में रैलियों और नुक्कड़ नाटक हो रहे हैं।



प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट व कस्तूरबा विद्यालयों में कई आयोजन सोमवार को किए गए। अभिभावकों को भी शामिल किया गया। नवरात्र के पहले दिन प्रदेश में बालिकाओं और बच्चों ने 48 हजार से अधिक स्थानों पर जागरूकता रैलियां निकालीं।

30 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी

एफआईआर के बारे में बताएंगे


● 28 सितम्बर: बाल विवाह, महिला योजनाओं की जानकारी दी जाएगी


● 29 सितम्बर : अधिकार और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी


● 30 सितम्बर: सरकारी अस्पतालों में भ्रमण; स्वास्थ्य जांच और परामर्श कराया जाएगा


● 23 सितम्बर : छात्राओं को ‘एक दिन का अधिकारी’ बनाया जाएगा


● 24 सितम्बर: ‘मीना दिवस’


● 25 सितम्बर: बैंक भ्रमण और खाता संचालन सिखाया जाएगा


● 26 सितम्बर : विद्यालयों में ख्याति प्राप्त महिलाओं से संवाद


● 27 सितम्बर: थाने का भ्रमण


मिशन शक्ति से शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता की ओर बालिकाओं को प्रेरित किया जाएगा। प्रतिभा को निखारा जाएगा। मोनिका रानी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा


बालिकाओं को सशक्त, जागरूक व समाज का नेतृत्व करने योग्य बनाना सरकार का उद्देश्य है। मिशन शक्ति का पांचवां चरण इसे मजबूत करेगा। -संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री