पीलीभीत। पति के साथ बीएलओ का कार्य करने जा रही सहायक अध्यापिका और ग्रामीण के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। शिक्षिका का आरोप है कि बीएलओ कार्य का रजिस्टर और मोबाइल भी छीन लिया। दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी सहायक अध्यापिका है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे पत्नी को लेकर बीएलओ का कार्य कराने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में लाठी-डंडे धारदार हथियारों से लैस बाइक सवार एक दर्जन आरोपितों ने उन्हें घेर लिया। स्कूटी से खींचने के बाद गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अध्यापिका के साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े भी फ़ाड़ दिए। कान के कुंडल भी निकाल लिए । सहायक अध्यापिका से बीएलओ कार्य का रजिस्टर, बीएलओ कार्य के फोटो खींचने
वाला मोबाइल भी छीन लिया। आरोपितों की पिटाई से दंपति घायल हो गए। दंपति घटना की शिकायत करने कोतवाली आ रहे थे। आरोप है कि दबंगों ने रास्ते में उन्हें घेरकर मारने की कोशिश की। दूसरे पक्ष के सिरसा निवासी रामेश्वर दयाल ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार भतीजे स्वामी दयाल के साथ धान में स्प्रे के लिए दवाई लेने जा रहे थे। गैरतपुर जप्ती पुलिया के पास स्कूटी सवार तीन लोगों ने घेर लिया। लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की। दवाई लेने के लिए जेब में रहे दस हजार रुपये भी छीन लिए। दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडे ने बताया कि दो पक्षों में बाइक एक्सीडेंट की रंजिश को लेकर विवाद हुआ है। जांच कराई जा रही है। मोबाइल आदि छीनने का आरोप निराधार है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।