कप्तानगंज (बस्ती)। कप्तानगंज
थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित निजी स्कूल में काली मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। उनमें सात वर्षीय एक बच्चे के शव का पुलिस - ने पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को स्कूल के कुछ बच्चे शौचालय की -तरफ गए थे, तभी बच्चों पर काले रंग वाली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। स्कूल में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र - आर्यन चौधरी पुत्र इंद्रदेव चौधरी निवासी जगदीशपुर और पांच वर्षीय सुशांत पुत्र सुधांशु निवासी बरहपुर थाना हरैया को पूरे शरीर में डंक मार दिया। यह देख स्कूल के अन्य बच्चे भाग निकले। सूचना पाकर शिक्षक अरविंद वर्मा, मोतीराम वर्मा छात्रों को बचाने को दौड़े तो उन्हें भी मधुमक्खियों ने डंक मार दिया।
दोनों घायल मासूमों को एक प्राइवेट क्लिनिक पर ले जाया गया। वहां डॉक्टर काफी देर तक इलाज करता रहा लेकिन बच्चों की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
देर शाम परिजन दोनों मासूम छात्रों को जिला अस्पताल ले गए देर शाम 6 बजे इलाज के दौरान आर्यन चौधरी की मौत हो गई।
परिजन शव लेकर घर चले गए। शुक्रवार की शाम 5 बजे इलाज के दौरान सुशांत की भी मौत हो गई। सुशांत अपने ननिहाल मानपुर गांव में रहकर पढ़ाई करता था।
सुशांत का शव लेकर परिजन उसके ननिहाल मानपुर चले आये। घटना से मानपुर और जगदीशपुर में मातम छा गया। आर्यन के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि एक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। दूसरे छात्र के परिजनों द्वारा अभी सूचना नहीं दिया गया है।