महमूदाबाद/सदरपुर।
प्राथमिक विद्यालय नदवा में शनिवार सुबह करीब चार दिनों की उठा पटक के बाद पढ़ाई शुरू हो गई। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर स्कूल पहुंचे एसडीएम बीके सिंह व सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रार्थना करवाई। 20 सितंबर को निलंबित शिक्षक संतोष वर्मा को भी बुलाया गया। अधिकारियों की उपस्थिति में कक्षाएं संचालित हुईं। ग्रामीणों के अनुसार वह बच्चों की पढाई के लिए ही चिंतित थे। अब बच्चों की पढ़ाई पटरी पर लौट आई है, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
पढ़ाई शुरू होने के कुछ देर बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भी मातहतों के साथ स्कूल पहुंचे। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की। ग्रामीण डीएम को अपने बीच पाकर संतुष्ट नजर आए।
गौरतलब है कि 23 सितंबर को स्कूल के प्रधानाध्यापक वृजेंद्र वर्मा का बीएसए को बेल्ट से पीटते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इसके बाद आरोपी को निलंबित करने के साथ जेल भेजा गया था। एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने भी स्कूल व बीएसए कार्यालय पहुंचकर जांच की थी। मामला तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर शाम निलंबित शिक्षक संतोष वर्मा को प्राथमिक विद्यालय पलिया कलां के स्थान पर शनिवार से नदवा स्कूल पहुंचने का आदेश जारी किया। शनिवार सुबह निलंबित शिक्षक संतोष वर्मा गांव पहुंचे और बच्चों को बुलाकर स्कूल लाए। डीएम ने मामले में निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शनिवार दोपहर दो बजे अवकाश होने तक शिक्षक संतोष वर्मा व बीईओ सीमा सिंह चौहान चारों एआरपी के साथ विद्यालय में मौजूद रहीं।
अमर उजाला की खबर पर लगी मुहर अमर उजाला के शनिवार के अंक में जिला प्रशासन ने किया हस्तक्षेप, संभल सकती है स्थिति खबर का प्रकाशन किया था। इसमें निलंबित शिक्षक संतोष वर्मा के माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू कराने की वात प्रकाशित की थी। शनिवार को खबर पर मुहर लगी। पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि शनिवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तब स्कूल खुला। इसके बाद शिक्षण कार्य हुआ। उधर, जिले के 13 कर्मचारी संगठनों ने प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा के साथ न्याय करने की मांग लेकर डीएम को सामूहिक ज्ञापन सौंपा।