28 September 2025

प्रधानाचार्य को अनुदेशक ने लाठी से पीटा, केस दर्ज

 


बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अमन कुमार गुप्ता पर उन्हीं के अधीन कार्यरत अनुदेशक आनंद चोपड़ा ने शुक्रवार रात सरकारी आवास में घुसकर हमला कर दिया।




घायल प्रधानाचार्य को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। अनुदेशक का कहना है कि वह पानी मांगने गया था लेकिन उन्होंने अभद्रता की, जिससे हाथापाई हो गई।