मसवासी। एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रा से मारपीट के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में शिक्षक दोषी पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। शीघ्र ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर के मुख्य बाजार निवासी शोभित गुप्ता की बेटी वैश्नवी प्राथमिक विद्यालय चाऊपुरा में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को भोजनावकाश के दौरान वह घर खाना खाने गई थी। जब वह वापस विद्यालय लौटी तो शिक्षक ने उसे बिना कुछ पूछे रोक लिया और मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गई और उसका खून बहने लगा।
शिकायत लेकर जब परिजन विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक ने उन्हें भी भगा दिया और अभद्रता की। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी फोटो लाल विद्यालय पहुंचे। पीड़ित छात्रा, आरोपी शिक्षक एवं अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। खंड शिक्षा अधिकारी फोटो लाल ने बताया कि जांच में शिक्षक की लापरवाही और मारपीट की पुष्टि हुई है।
पीड़ित पक्ष, आरोपी शिक्षक सहित आसपास मौजूद लोगों व सभासद कुलदीप मौर्य से पूछताछ की गई। सभी के बयान दर्ज किए गए। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार होगी।