13 September 2025

आउटसोर्स सेवा निगम का जल्द पंजीकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। निगम का कंपनी एक्ट में पंजीकरण कराया जाएगा। जल्द एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रख लिया जाए। यह निर्देश शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आउटसोर्स सेवा निगम की बैठक में दिए। उन्होंने एक-एक करके स्वास्थ्य, श्रम, नगर विकास, न्याय सहित सभी विभागों की ओर से दिए गए सुझावों को सुना। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग इस संबंध में अपने सुझाव अगले तीन-चार दिन में दे दें।


ताकि उन्हें समाहित करते हुए आगे की कार्यवाही की जा सके। बैठक में सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि बीते दिनों योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को मंजूरी दी थी। इस निगम के अस्तित्व में आने से आउटसोर्स कर्मियों के वेतन सहित अन्य सेवा शर्तें सुनिश्चित हो सकेंगी। अभी तक वे आउटसोर्सिंग एजेंसियों के रहमो-करम पर हैं।