13 September 2025

टीईटी कराने का शिक्षकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया

  

टीईटी कराने का शिक्षकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया



चित्रकूट। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकोंं को टीईटी अनिवार्य करने के न्यायालय के आदेश के बाद जिले के शिक्षकों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व मा.) शिक्षक संघ ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन के दौरान संघ के ब्लाक मंत्री प्रेम चंद्र शिवहरे ने बताया कि 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को न्यायालय ने टीईटी अनिवार्य करने के लिए आदेश दिया है। सरकार की तरफ से शिक्षकों के हित में आदेश पारित किया जाए। जिला महामंत्री मिथलेश कुमार यादव ने बताया कि मांगे नहीं मानी गई तो शिक्षक सड़कों में उतकर आंदोलन करेंगे।



इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय पांडेय कोषाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, ब्रम्हदीन मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, संरक्षक जय प्रकाश, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


काली पट्टी बांधकर पढ़ाया

चित्रकूट। अखिल भारतीय शिक्षक संघ के आवाहन पर शिक्षकों ने स्कूल में काली पट्टी बांध कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया। संघ के जिला महामंत्री संजय अवस्थी ने बताया कि शिक्षक आंदोलन शुरू कर दिया है। दस अक्तूबर को क्षेत्र के सांसद, विधायकों को पत्र दिया जाएगा। आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। संवाद