प्रयागराज । परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त पदों पर चयन के लिए प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी 2025 के आदेश पर शासन के उपसचिव आनंद कुमार सिंह ने 19 जुलाई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा को याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के चयन के निर्देश दिए थे। उसके तीन महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ज्ञापन देने वालों में आलोक सिंह, राजेश कुमार, सचिन कुमार, मांगे सिंह, हरेन्द्र रहे।