सीतापुर। बीएसए बेल्ट कांड मामले में अब शिक्षकों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। बीएसए के साथ एक शिक्षिका की एआई से जनरेट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। कुछ अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
अमर उजाला ने पूर्व में ही एक अक्तूबर के अंक में एआई जनरेटड फोटो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होने की बात प्रकाशित की थी। बृहस्पतिवार को इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई। मिश्रिख के प्राथमिक विद्यालय लखनापुर के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश त्रिवेदी व प्राथमिक विद्यालय गजोधरपुर की प्रधानाध्यापिका सगुफ्ता जबी को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने बीएसए व एक शिक्षिका की एआई फोटो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया। इस मामले की विभागीय जांच में ये दोनों दोषी मिले हैं। प्राथमिक तौर पर इन्हें निलंबित कर दिया गया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें और भी कई शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षिका के मामले की सीओ कर रहे जांच शिक्षिका ने भी
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उन्होंने कुछ लोगों पर उनके वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच सीओ महमूदाबाद को दी है। सीओ सोशल मीडिया के जरिये पूरे कांड में शेयर करने वालों को चिह्नित कर रहे हैं। इसमें भी कई लोगों पर एफआईआर हो सकती है। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।