सीतापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 23 सितंबर को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर बेल्ट से हमला करने वाले आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा की वृहस्पतिवार को गुपचुप तरीके से रिहाई हो गई। पुलिस व प्रशासन ने प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को जेल से निकालकर लखनऊ रवाना कर दिया। इस दौरान मीडिया से उन्हें दूर रखा गया।
जेल के मुख्य गेट पर काफी देर तक उनके परिजन भी खड़े रहे। कुछ समय बाद उनके पास एक फोन आया तो वह वहां से निकलकर बस अड्डे के लिए रवाना हो गए। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि रिहाई किस समय हुई, इसकी जानकारी उनको भी नहीं हुई थी। बता दें कि प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को जिला जज कोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि
बेल बांड के सत्यापन के कारण देर हो जाने से बुधवार शाम 5:30 बजे के बाद उनकी रिहाई का परवाना जेल पहुंचा था। जेल मैनुअल के हिसाब से उनको बुधवार को रिहा नहीं किया गया। जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि जेल मैनुअल का पालन करते हुए बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा को रिहा कर दिया गया। (संवाद)