कोलकाता, दक्षिण कोलकाता के एक निजी अंतरराष्ट्रीय स्कूल में शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। कक्षा नौ के छात्र अर्कदीप बाग की दौड़ खत्म करने के कुछ ही क्षण बाद मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, वार्षिक खेलकूद के चयन के तहत 33 मीटर की दौड़ हो रही थी। अर्कदीप ने दौड़ पूरी की और पहले स्थान पर आए, लेकिन वह अचानक मैदान पर गिर पड़े। पीटी शिक्षक ने तुरंत उपचार शुरू किया। छात्र को पास के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई है। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना के वक्त मौजूद शिक्षकों, छात्रों व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मौत पर शोक प्रकट किया।