प्रयागराज,। प्रदेश के 145 पीएमश्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पांच किमी से अधिक दूरी से आने वाले कक्षा नौ से 12 के सभी छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट सुविधा के रूप में छह हजार रुपये सालाना यात्रा भत्ता मिलेगा। समग्र शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे बच्चों की सूचना मांगी है जो पांच किमी से अधिक
दूरी से स्कूल आते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित कर विद्यालय से घर की दूरी संबंधी प्रमाणपत्र देने को कहा है। साथ ही चयनित विद्यार्थी का आधार से लिंक बैंक खाता आईएफएससी कोड सहित भेजने को कहा है ताकि लाभार्थी के खाते में सीधे राशि भेजी जा सके। ये 145 पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर समेत 53 जिलों में स्थित हैं।