*समस्त DIOS, BSA, BEO एवम् DCT कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार* द्वारा संचालित *"Viksit Bharat Buildathon 2025"* के अंतर्गत दिनांक *13 अक्टूबर, 2025* को विशेष कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में है। तत्क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है-
👉 कार्यक्रम का मिनट टू मिनट विवरण तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भूमिका का विवरण पत्र में उल्लिखित है।
👉 *कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु समय: 9:00 AM to 9:30 AM*
👉 *मुख्य कार्यक्रम का समय*: *9:30 AM to 12:00 noon*
👉 राष्ट्रीय सजीव प्रसारण हेतु वेबिनार/ यू ट्यूब लिंक:
https://youtube.com/live/RBnE0EeOL_c?feature=share
👉 कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।
👉 यह सुनिश्चित किया जाए कि:
1. बैठक व्यवस्था समुचित हो, सभी उपकरण ठीक से कार्य कर रहे हों एवं पोस्टर, बैनर एवं स्टैंडी आदि लगाई गई हो।
2. अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है एवं ऑडियो-वीडियो उपकरण सही चल रहे हैं।
3. *प्रधानाध्यापक /नोडल शिक्षक* द्वारा विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत किया जाए तथा संक्षेप में कार्यक्रम के विषय में जानकारी भी दी जाए।
4. पंजीकृत विद्यार्थियों को समूह के अनुसार बैठाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु समस्त सामग्री व उपकरण उपलब्ध हों।
5. समस्त विद्यार्थियों द्वारा विचार / प्रोटोटाइप प्रसारण को ध्यानपूर्वक सुना जाए।
6. विद्यार्थी चुनी गई थीम पर अपने विचार एवं उत्पाद को विकसित करेंगे एवं उनकी व्याख्या करते हुए विचार प्रोटोटाइप की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। मेंटर एवं शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करते हुए उत्साहवर्धन किया जाए।
7. विद्यार्थियों द्वारा विचारों/ उत्पादों की व्याख्या करते समय उनकी फोटो ली जाए तथा वीडियो बनाई जाए ।
8. सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल / उत्पाद को उपस्थित अतिथियों तथा अभिभावक के समक्ष प्रदर्शित किया जाए।
9. सभी के प्रयासों की सराहना की जाय एवं मॉडल आदि सुरक्षित रखे जाएं। रिकॉर्ड किए गए वीडियो को Viksit Bharat Buildathon के पोर्टल Vbb.mic.gov.in पर अपलोड किए जाएं।
10. कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करते हुए *प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय* की ट्विटर @EduMinOfIndia तथा *अटल इन्नोवेशन मिशन के ट्विटर* @AIMtoinnovate को टैग किया जाए।
11. उक्त कार्यक्रम का *सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार - प्रसार* कराते हुए अधिकतम प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
12. कार्यक्रम की geotagged फोटो एवम लघु वीडियो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य साझा की जाए।
अतः उपर्युक्तनुसार कार्यक्रम हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं हितधारकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*
*उत्तर प्रदेश।*