लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में रविवार को देश भर के शिक्षक एकजुट होकर बैठक करेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय बैठक तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।