12 October 2025

सैनिक स्कूलों में कक्षा छठीं और नौवीं में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जनवरी में



नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ, देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के तहत कक्षा छठीं और नौवीं में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सैनिक स्कूलों में दाखिले की ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई) 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 



जनवरी में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा पेन-पेंसिल आधारित होगी। इसमें छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवार को 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। एनटीए के परीक्षा नियंत्रक विभाग के निदेशक की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ सभी सैनिक स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो गई है। सामान्य, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), डिफेंस, एक्स-सर्विसमेन वर्ग के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 850 रुपये और एसी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये की फीस देनी होगी


"Stay updated with the latest Basic Shiksha News, UPTET , teacher recruitment updates, study resources, and exclusive on platforms like PRIMARY KA MASTER, SHIKSHAMITRA, and UpdateMarts by updatemarts.com website. Get instant news by updatemarts portal.