06 November 2025

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) : मुख्य निर्वाचन अधिकारी जानेंगे अब तक के काम: 2003 के दस्तावेज कहां से लाएं, लोग परेशान


प्रयागराज, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होते ही अब बीएलओ को तत्काल प्रभाव से प्रपत्रों को घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। उनसे प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट देने निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज जो कि विस क्षेत्रों में प्रदेश में सबसे बड़ा जिला है, बताया जा रहा है कि प्रपत्र पहुंचाने में प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां दो दिनों में छह विस क्षेत्रों में प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। सभी जगह इसकी क्या तैयारी है, इससे जानने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा गुरुवार शाम तीन बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक लेंगे, उनके सामने अब तक की कार्यवाही को रखा जाएगा।


2003 के दस्तावेज कहां से लाएं, लोग परेशान

प्रयागराज। एसआईआर में 2003 के दस्तावेज मांगने की खबर से वोटर परेशान हैं। निर्वाचन कार्यालय में प्रतिदिन इसे लेकर लोगों के प्रश्न आ रहे हैं। 22 साल पुराने दस्तावेज लोगों के पास नहीं हैं। ऐसे में उसे कैसे दिखाएं, वो दस्तावेज कहां से लाएं। कंट्रोल रूम में भी फोन कर लोगों ने पुराने दस्तावेजों के बारे में और वर्तमान में क्या दस्तावेज देने हैं, इसके बारे में जानकारी की। हालांकि कर्मचारियों ने सभी को बताया कि ऐसा नहीं है कि 2003 के बाद वोटर बने लोगों को उस समय के दस्तावेज दिखाने हैं।