06 November 2025

69000 बीएड ब्रिज कोर्स : मांगे थे आवेदन, वेबसाइट ही नहीं खुली

 लखनऊ : बेसिक शिक्षकों की 69,000 भर्ती तो कई विवादों के साथ 2020 में पूरी हो गई। तब से ये शिक्षक ब्रिज कोर्स का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने ब्रिज कोर्स करवाने के आदेश दिए थे और एक नवंबर से आवेदन मांगे थे। इसके बावजूद अब तक न तो आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू हुई है और न कोई नया आदेश जारी किया है।



बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए बीटीसी शैक्षिक अर्हता है। वर्ष 2000 के बाद कई

बार बीएड डिग्री वालों को भी भर्ती के लिए अर्ह माना गया। इसके लिए जरूरी यह है कि यदि बीएड करके बेसिक शिक्षक बनते हैं तो उनको छह महीने का ब्रिज कोर्स करना जरूरी होगा। वर्ष 2020 में 69000 शिक्षक भर्ती में भी शैक्षिक अर्हता बीएड ही थी। तब से शिक्षक ब्रिज कोर्स करवाने की मांग कर रहे हैं। इस भर्ती को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है। इस बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि प्रस्ताव शासन को भेजा है।