08 November 2025

भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश

 

प्रयागराज। एडेड जूनियर हाईस्कूल की भर्ती के लिए वित्तविहीन एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बेसिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल या उच्च बेसिक स्कूल में अध्यापन का अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर जारी करें।




 किसी भी शिक्षक को अनुभव प्रमाण-पत्र प्रतिहस्ताक्षरित करने से पूर्व यह भली-भांति परीक्षण कर लें, कि संबंधित शिक्षक की नियुक्ति विद्यालय में नियमानुसार की गई है। विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त है और शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पात्र है।