हाथरस। बीएलओ जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। पिछले दिनों बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने पर सिकंदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय निहालपुर की हेड शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाबत एसडीएम ने बीएसए को दिए। बीएसए ने एसडीएम सिकंदराराऊ की रिपोर्ट पर अब हेड शिक्षिका को निलंबित कर दिया। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं को बीएलओ कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बीएलओ के कार्य में तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्तर से लापरवाही बरती जाती है। जिस वजह से महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो जाता है।
सिकंदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय निहालपुर में तैनात हेड शिक्षिका सीमा वर्मा पर बीएलओ कार्य की जिम्मेदारी थी। बताते है कि बीएलओ के कार्य में हेड शिक्षिका के स्तर से लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। एसडीएम सिकंदराराऊ की ओर से बीएलओ सीमा वर्मा को कई बार चेतावनी दी गई,लेकिन इसके बाद भी बीएलओ ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया। एसडीएम सिकंदराराऊ संजय कुमार सिंह ने शिक्षिका पर कार्रवाई किए जाने के बाबत पत्र बीएसए स्वाति भारती को भेजा। बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीमा वर्मा पर बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ने गुरूवार को शिक्षिका को निलंबित करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी। एसडीएम सिकंदराराऊ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश बीएसए को दिए थे। बीएसए की ओर से निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

