08 November 2025

शिक्षण अवधि में बीएलओ का काम कर रहे हैं शिक्षक, पढ़ाई प्रभावित

 

देवरिया,  । परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को बीएलओ और सुपरवाइजर बना देने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि शिक्षण अवधि में ही शिक्षाकर्मी एसआईआर(विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) का काम कर रहे हैं जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। हालांकि शासनादेश के मुताबिक शिक्षाकर्मियों को यह काम विद्यालय अवधि के बाद करना है। इसके लिए सरकार के तरफ से उन्हें अलग से पारिश्रमिक राशि भी देय है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में एसआईआर का काम शुरू हो गया है। इसके लिए कुल सात विधान सभाओं में 2514 बीएलओ और 255 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है।




निर्वाचन संबंधी लगे कुल 2769 कर्मचारियों में से करीब 2 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक हैं। नियमानुसार निर्वाचक नामावली से संबंधित कोई भी काम विद्यालय अवधि के बाद ही करना है, लेकिन शिक्षाकर्मी इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। विद्यालयों में सुबह हाजिरी बनाने के बाद शिक्षाकर्मी निर्वाचक नामावली कार्य हेतु निकल जा रहे हैं। वहीं कई विद्यालयों में दो ही शिक्षक हैं, उनमें से भी एक की डयूटी निर्वाचक नामावली काम में लग गई है। इसके चलते स्कूलों में पढ़ाने को एक ही शिक्षक बच गए हैं। उनके उपर ही सभी विषयों की पढ़ाने की जिम्मेदारी आ गई है। इधर अक्टूबर माह में काफी छुट्टियां पड़ जाने से विद्यालयों में कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल पाई हैं। छात्रों का पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ है। अगले माह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी प्रस्तावित है। दूसरी तरफ विद्यालयों को मार्च 2026 तक निपुण भी बनाना है। बीएलओ बने शिक्षकों का कहना है कि एसआईआर का काम काफी विस्तृत है। उन्हें सुबह से की काम पर लग जाना पड़ रहा है। प्रावि मोतीपुर के शिक्षक तीन दायित्वों का कर रहे हैं निर्वहन पथरदेवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर में कुल दो शिक्षक तैनात हैं। उनमें से एक शिक्षक केपी सिंह की डयूटी बीएलओ के रूप में लगा दी गई है। शिक्षक पहले से प्रभारी प्रधानाध्यापक और संकुल शिक्षक का भी काम देख रहे हैं। अब उन पर तीन कामों को करने की जिम्मेदारी आ गई है। इससे स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो गई है। क्या कहती हैं बीएसए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की बीएलओ व सुपरवाइजर के रूप में डयूटी लगाई गई है। निर्वाचन संबंधी काम शिक्षण अवधि के बाद ही करना है। अगर कोई शिक्षाकर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित नहीं पाया जाता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधान सभा बीएलओ सुपरवाइजर 336- रूद्रपुर 344 35 337-देवरिया 348 35 338-पथरदेवा 361 37 339-रामपुर कारखाना 384 39 340- भाटपाररानी 374 38 341- सलेमपुर 350 35 342-बरहज 353 36 कुल 2514 255