वीसी निर्देशों के अनुपालन में बीएसए ने जारी किए पत्र, समायोजन-3 वरिष्ठता के आधार पर ही होगा
उक्त निर्देश (vc) के अनुपालन में विभिन्न जनपदों में बीएसए साहबान ने पत्र जारी करना शुरू कर दिया है, और जहां उक्त नियमों के विपरीत कार्य गतिमान था वहां बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर स्वयं का पूर्व आदेश निरस्त कर दिया गया है।
*स्पष्ट हो चुका है की समायोजन-3 वरिष्ठता के आधार पर ही होगा, एवं नवीन विद्यालयों (एकल/शिक्षक विहीन) में प्रथमतः इंचार्ज के रूप में पदस्थापन मिलेगा।*
