पूरनपुर, । छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिक्षक दिलनवाज जेल जा चुका है। अब प्रबंधन ने उसे स्कूल से बर्खास्त कर दिया है। मामले की जानकारी लगने के बाद संस्था ने दागदार शिक्षक की सेवाएं समाप्त करने में ही भलाई समझी। घटना का खुलासा होने के बाद शिक्षक को जेल भेज दिया गया था।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा का ब्रेन वाश करने वाला आरोपी शिक्षक दिलनवाज पीलीभीत हाइवे के एक स्कूल में पढ़ाता था। शिक्षक ने छात्रा को अगवा कर उसे पूरनपुर में एक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उस पर छात्रा का धर्मांतरण कराने का भी आरोप है। छात्रा को परिजनों को सौंपने के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को जेल भेज चुकी है। मामला उजागर होने के बाद स्कूल को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं होने लगी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक दिलनवाज को बर्खास्त कर दिया। हालांकि शिक्षक की गिरफ्तारी होने के बाद ही स्कूल प्रबंधन ने संस्था को जानकारी दे दी थी। इस पर उसके निष्कासन की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रबंधन ने शिक्षक की स्कूल से सेवाएं समाप्त कर दीं। जेल से बाहर आने के बाद अब आरोपी शिक्षक दिलनवाज स्कूल में नहीं पढ़ा सकेगा।

