*सीतापुर:* समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि वाहन (मोटर साइकिल / स्कूटी) लेकर आने वाले कर्मचारी *बिना हेलमेट वाहन न चलायें,* इसके साथ ही *बिना हेलमेट वाले कर्मचारियों का प्रवेश विद्यालयों, ब्लाक संसाधन केन्द्रों एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में वर्जित किया जाता है।
*


