26 December 2025

ग्राम प्रधान ने की शिक्षक को दूसरी जगह संबद्ध करने की मांग

 

 

श्रीनगर (महोबा)। ग्राम प्रधान ने बीएसए से ब्लॉक कबरई के प्राथमिक विद्यालय चितइयन में पदस्थ और निलंबित चल रहे सहायक अध्यापक को दूसरी जगह संबद्ध करने की मांग की है। प्रधान स्नेहलता यादव ने प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अंबिकेश त्रिपाठी के ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में आने, बच्चों व रसोईया से अभद्रता करने व अनुपस्थित रहने की लिखित शिकायत बीएसए से की थी।

 जांच के बाद अंबिकेश त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद प्रधान ने दोबारा शिकायत करते हुए अंबिकेश को किसी दूसरे विद्यालय में संबद्ध करने की मांग की है। बीएसए राहुल मिश्रा ने दोनों पक्षों से बातचीत की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेश वाजपेयी का कहना है कि बीएसए कार्यालय में दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना गया है। जो नए तथ्य आए हैं, उनकी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगा ।