24 December 2025

सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को तबादले से दूर रखें

 


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शासन के निर्देश पर जिलों में शिक्षकों के तीसरे अनिवार्य समायोजन का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने कहा है कि इसमें ऐसे शिक्षकों की भी सूची बन रही है जो सत्र लाभ के कारण नौकरी कर रहे हैं और 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अगर उनको जोड़कर शिक्षक छात्र अनुपात बराबर किया गया तो फिर 1 अप्रैल से उन स्कूलों में शिक्षक कम हो जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की ऐसे में तीसरे समायोजन में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को बाहर रखा जाए