24 December 2025

अवकाश सूचना : प्री प्राईमरी/नर्सरी से कक्षा-08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 26.12.2025 तक स्थगित

 आदेश


जिलाधिकारी महोदय के अनुमति दिनांक 23.12.2025 के क्रम में बढ़ते हुए शीत लहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट होने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत शीत लहर एवं एवं घना कोहरा छा जाने के कारण बेसिक शिक्षा परिषदीय के समस्त विद्यालय/अशासकीय सहायता प्राप्त / समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में प्री प्राईमरी/नर्सरी से कक्षा-08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 26.12.2025 तक स्थगित किया जाता है।


साथ ही समस्त कार्यरत शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य विद्यालय संबंधी कार्य यथा-एस.आई.आर., ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करना, डी०बी०टी०, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पार्वटी एवं अन्य निर्देशित कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


अतः उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें।