24 December 2025

सेवानिवृत्त शिक्षकों की तदर्थ सेवाओं को जोड़ने पर करेंगे विचार

लखनऊ। विधान परिषद में निर्दल समूह के डॉ. आकाश

अग्रवाल व डॉ. राज बहादुर सिंह चंदेल ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की तदर्थ सेवाओं को जोड़कर पेंशन का लाभ देने का मुद्दा नियम 105 में उठाया। इस पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि इन शिक्षकों की सेवाओं को जोड़ना व्यापक निर्णय है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका विचाराधीन है। इस मामले में न्याय व वित्त विभाग से परामर्श कर आगे की कार्यवाही जल्द की जाएगी।