24 December 2025

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक निलंबित

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद में नियुक्त प्रधानाध्यापक रामराज व सहायक अध्यापक अमित कुमार बर्मा को निलंबित कर दिया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक रामराज सरकारी शिक्षकों से अनाधृकित कार्य के लिए पैसा लेते थे। वहीं सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा 14 अक्बतूर से अनुपस्थित थे



प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद में नियुक्त सहायक अध्यापक अमित कुमार वर्मा अधिकांश ड्यूटी से नदारद रहकर के खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि कनौजिया की सांठगांठ से वेतन पास करा लेते थे। पैसे के लेनदेन का ऑडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ था। बीएसए सचिन कुमार ने बताया कि जांच के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर बीईओ सकलडीहा को जांच के निर्देश दिए गए हैं।वहीं निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक रामराज को उच्च प्राथमिक विद्यालय गहिला व सहायक अध्यापक अमित कुमार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जमसोत में संबद्ध किया