24 December 2025

अटल आवासीय विद्यालयों के संचालन के लिए तैनात होगा आईएएस अधिकारी



लखनऊ। विधान परिषद में मंगलवार को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्तें विनियमन) नियमावली, 1996 में संशोधन से संबंधित नियमावली रखी गई। बोर्ड द्वारा 18 अटल आवासीय विद्यालयों के संचालन को भारतीय प्रशासनिक सेवा के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी की देखरेख में चलाने की व्यवस्था को नियमों में शामिल किया गया है। श्रम विभाग के अधीन आने वाले इन विद्यालयों पर राज्य सरकार के बजट से होने वाले व्यय और बोर्ड के धन के उपयोग को स्पष्ट करने के लिए यह संशोधन जोड़ा गया है।