प्रयागराज, । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में शुरू हुई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षणिक विशिष्टता संबंधी सूचना अपडेट करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसके लिए 29 दिसंबर से सात जनवरी तक वेबसाइट खोलने जा रहा है। राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7,385 पदों के अलावा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में दृष्टिबाधित, मूक-बधिर या शारीरिक रूप से अक्षम विद्यालय आदि के रिक्त 81 पदों के लिए विशेष शैक्षणिक अर्हता की आवश्यकता होती है। जुलाई-अगस्त में सभी अभ्यर्थियों ने सभी पदों के लिए आवेदन कर दिया था। चयन के समय किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आयोग ने शैक्षणिक विशिष्टता संबंधी सूचना अपडेट कराने का निर्णय लिया है।
रीडर के दो पदों पर साक्षात्कार सात को
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आयुर्वेद विभाग में रीडर (उपाचार्य) कौमार भृत्य के दो पदों के लिए साक्षात्कार सात जनवरी को सुबह दस बजे से होंगे। उप सचिव गौरव रंजन श्रीवास्तव के अनुसार साक्षात्कार कार्यक्रम की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

