शिक्षकों को मिल सकता है कैशलेस इलाज का लाभ, आज कैबिनेट में अहम फैसला संभव
लखनऊ। प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर अब परिषदीय शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
यदि प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो प्रदेश के करीब 8 लाख शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया इस योजना से लाभान्वित होंगे। इससे शिक्षकों को इलाज के लिए अब जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा और सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
बताया जा रहा है कि इस योजना को आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर पूरी तरह कैशलेस बनाया जाएगा। योजना के नियम व शर्तों को लेकर संबंधित विभागों के बीच सहमति बन चुकी है।
कैबिनेट बैठक में इसके अलावा ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित ग्रामीणों को राहत, आवास विभाग से जुड़ी विकास शुल्क व्यवस्था में संशोधन, तथा नई शहरी पुनर्विकास नीति 2026 समेत कुल 29 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मंजूरी मिल सकती है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

