29 January 2026

एलटी ग्रेड-2018 प्रश्नपत्र लीक मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर याचिका दाखिल की गई है। याचिका में राज्य सरकार, डीजीपी, UPPSC प्रयागराज सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है।



हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता, कोलकाता निवासी अशोक चौधरी ने मांग की है कि एलटी ग्रेड-2018 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराई जाए। साथ ही ट्रायल कोर्ट में चल रही मुकदमे की कार्यवाही पर अंतिम निर्णय तक रोक लगाए जाने की भी अपील की गई है।


याचिका में कहा गया है कि वाराणसी में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगे थे, जिस पर पहले भी जांच हुई थी। मामले में प्रयागराज और लखनऊ से शिक्षकों की भूमिका सामने आने का दावा किया गया था। इसके बाद एसटीएफ की जांच में कोलकाता की एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और तत्कालीन UPPSC परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी भी हुई थी।


बताया गया कि इस मामले में 28 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की गई थी और वर्तमान में मुकदमा ट्रायल कोर्ट में लंबित है। इसी बीच अब मामले की दोबारा जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।